- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- सर्दियों में मुरझाए होंठो पर लाए मुस्कुराहट,रखें इस तरह ख्याल...?
Posted by : achhiduniya
26 October 2022
सर्दियों के मौसम में होंठों का फटना, सूखना
और काला पड़ जाना देखने को मिलता है। होंठों का कालापन कई और वजहों से भी होता है, जैसे केमिकलयुक्त कॉस्मेटिक्स, स्मोकिंग, टैनिंग आदि,लेकिन इसकी सही देखभाल से
कालापन-सूखापन दूर किया जा सकता है। कोकोनेट ऑयल फटे होंठ को मुलायम करने में
बहुत असरदार होता है। इससे आप अपने होंठों को मसाज दे सकती हैं। इससे संक्रमण का खतरा भी कम
होता है। इस उपाए को रात
में लगाकर सो जाएं। सुबह तक आपको फर्क नजर आ जाएगा। अगर आपके होंठ काले
और ड्राई
पड़ गए हैं तो उस पर मलाई लगाइए। इससे उनमें सॉफ्टनेस आती है और कालापन भी धीरे-धीरे
कम होता है। काले होंठों से छुटकारा पाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें। इससे
डेड स्किन निकल जाती हैं और होंठ खिल उठते हैं। दूध की मलाई में नींबू का रस मिलाकर होंठ पर
लगाएं इससे भी राहत मिलेगी। फटे होंठ को हील करने में एलोवेरा जैल भी बहुत
फायदेमंद होता है। इसके इंफ्लेमेटरी गुण होंठों को
मॉइश्चराइज तो करते ही हैं साथ ही हाइड्रेट भी करते हैं। आपको रोजाना अपने होंठों
पर दिन में 2 से 3 बार इसे लगा लेना है। ऐसा करके आपको होंठ मुलायम बने रहेंगे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)