- Back to Home »
- Crime / Sex »
- फेस्टिवल ऑफर के नाम-फ़्राड लिंक से सावधान कैसे बचे....?
Posted by : achhiduniya
13 October 2022
कई बार व्हाट्सप्प
पर सिर्फ प्रमोशन मात्र समझकर आप उसे आगे लोगों को भेज देते हैं। फिर आपका रजिस्ट्रेशन
कम्पलीट हो जाता है। उसके बाद वो कहते हैं कि हमारी कंपनी प्रमोशन के लिए आपको
गिफ्ट देना चाहती है और आप उसके लिए एलिजिबल हैं, आपने
फ्री में आईफोन जीता है। फिर वो आपका फोन नंबर और ईमेल मांगते हैं। डिटेल देने के
बाद वो कस्टम ड्यूटी के नाम पर पैसा मांगते हैं। उनकी तरफ से कस्टम ऑफिसर का फोन
भी आता है जो कहते हैं कि यूएस से आपका फोन एयरपोर्ट पर आ गया है। 30 या
40 हजार रुपये देकर आप डेढ लाख का फोन ले सकते हैं और आप
पैसे दे देते हैं। जबकि ऐसा कोई फोन होता ही नहीं है। ये फ्रॉड दिवाली के समय में
ही ज्यादा होते हैं, क्योंकि इस समय लोग काफी सारा
सामान खरीदते हैं। कई जगह से उन्हें ऑफर मिलता है। इसी दौरान वो फ्रॉड ऑफर का भी
शिकार हो जाते हैं। ठगी करने वाले आज कल एप के जरिए लिंक भेजते हैं। जब आप उस लिंक
को क्लिक करते हैं तो पहला तनिष्क का होता है और आपको लगता है कि शायद ये ओरिजिनल
पेज है, लेकिन वो ओरिजिनल पेज नहीं होता, बल्कि
तनिष्क के पेज का स्क्रीनशॉट लगाकर वो फ्रॉड करते हैं, क्योंकि आप उसके किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वो क्लिक नहीं होगा। फिर आप जब लिंक की तरफ जाते हैं तो चार सवाल पूछे जाते हैं। उसका जवाब
देने के बाद वो आपके सामने कई बॉक्स रखते हैं, जिसमें
एक-दो क्लिक करने के बाद तीसरे या चौथे में आपके प्राइज जीतने की बात कही जाती है
और फिर टर्म और कंडीशन के नाम पर आपको कई चीजें कराई जाती है। कहा जाता है कि अगर
आप प्राइज मनी लेना चाहते हैं, लिंक को पांच ग्रुप या बीस
लोगों को लिंग भेजें। ऐसे फ्रॉड का काम कई लोग मिलकर करते हैं। सभी एक ही जगह बैठे
होते हैं
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)