- Back to Home »
- International News »
- बुर्का बैन का बिल पेश.. स्विट्जरलैंड संसद में
Posted by : achhiduniya
13 October 2022
स्विट्जरलैंड की सरकार ने अपने मसौदा में राजनयिक
इलाके, धार्मिक स्थलों और फ्लाइट जैसे स्थानों पर हिजाब बैन हटाने की
बात कही है। हेल्थ, सिक्योरिटी, जलवायु
परिस्थितियों और रीति-रिवाजों से जुडे़ मामलों में हिजाब वैध होगा। इसके अलावा
कलात्मक प्रदर्शन, विज्ञापनों में छूट और इसके साथ खुद को बचाने के
लिए मौलिक अधिकारों के तहत मास्क पहनने की इजाजत होगी। गौरतलब है कि हिजाब
प्रतिबंध समर्थकों ने ढके हुए चेहरे को इस्लाम का प्रतीक बताया था। वहीं भेदभाव का
आरोप लगाते हुए
मुस्लिम ग्रुप ने इस पूरे प्रकरण की निंदा की है। स्विस सरकार ने
अपनी संसद में बिल पेश किया है, उसमें इस्लाम का जिक्र नहीं
है। हिजाब बैन को लेकर सरकार का कहना है कि इस मसौदा को लाने का उद्देश्य सिर्फ
हिंसक प्रदर्शनकारियों को चेहरा ढकने और मास्क पहनने से रोकना है। लेकिन सरकार के
उठाए गए इस कदम को स्विस के नेता और मीडिया इस फैसले को बुर्का बैन के रुप में देख
रहे हैं। स्विस
सरकार अपने बचाव में आगे कहा कि हिजाब से चेहरा ढकने पर बैन का
उद्देश्य केवल सार्वजनिक सुरक्षा और व्यवस्था को सुनिश्चित करना है। सुरक्षा के
मद्देनजर रखते हुए सरकार ने जुर्माने का प्रावधान भी किया है। हालांकि इस बिल में
कई छूट भी शामिल हैं। स्विट्जरलैंड की सरकार ने अपनी संसद में बुधवार को एक बिल
पेश किया। जिसमें देश में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है। इस
बिल में बताया गया है कि जो इस कानून को नहीं मानेगा उस व्यक्ति विशेष पर
1000
स्विस फ्रैंक यानि भारतीय रुपए में करीब 82 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। स्विट्जरलैंड
में सार्वजनिक जगहों पर हिजाब से चेहरा ढके रहने पर इसे बैन करने के लिए कई सालों
से बात चल रही थी। तकरीबन एक वर्ष से इसको एक मुहिम की तरह से चलाया गया। हिजाब को
बैन करने के लिए स्विट्जरलैंड में जनमत संग्रह तक कराया गया जिसमें लोग बुर्का को
बैन करने के पक्ष में थे।

.jpg)

.jpg)