- Back to Home »
- Politics , State News »
- अदालत का करेंगे रुख शिंदे-फडणवीस विधायकों में फुट,आपसी कलह आया सामने...
Posted by : achhiduniya
27 October 2022
बडनेरा से निर्दलीय विधायक राणा दावा कर रहे हैं
कि प्रहार जनशक्ति पार्टी (PJP) के बचचू कडू
ने शिंदे का समर्थन करने के लिए रुपये लिए हैं। अब कडू ने चेतावनी दे दी है कि
राणा के आरोपों पर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अगर जवाब या राणा के
आरापों को साबित करते सबूत नहीं देते हैं, तो वह 8 अन्य
विधायकों के साथ फैसला ले लेंगे। उन्होंने कहा, वह यह दावा
करते हुए
निजी हमले कर रहे हैं कि मैंने रुपये लिए और गुवाहाटी गया। केवल मैं ही
नहीं था,जो गुवाहाटी गया था, 50 और
विधायक थे। इस मुद्दे पर शिंदे और फडणवीस को संज्ञान लेना चाहिए,क्योंकि अगर आपका समर्थन करने पर आपके ही समर्थक विधायक की तरफ से ऐसे
सवाल उठ रहे हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कडू ने दावा किया है कि इसके जरिए उनकी ही नहीं, बल्कि शिंदे और फडणवीस की छवि खराब की जा रही है। उन्होंने कहा,केवल मेरी
छवि खराब नहीं हो रही है। लोग पूछेंगे कि सीएम और डिप्टी सीएम ने मुझे
कितने रुपये दिए। 50 विधायक विकास के मुद्दे पर शिंदे के साथ जुड़े थे और यह सवाल
उठाकर कि हमने जुड़ने के लिए रुपये लिए थे। वह इस पर सवाल उठा रहे हैं। इस पर स्पष्ट होना जरूरी है। अगर
ऐसा नहीं हुआ तो 1 नवंबर तक हम अलग फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि 8 और विधायक आरोपों से दुखी हैं
और सभी 1 नवंबर को फैसला लेंगे। कड़ू ने दावा किया कि वह इसे लेकर कोर्ट जाएंगे और
शिंदे और फडणवीस को प्रतिवादी बनाएंगे। कडू की तरफ से चेतावनी जारी कर दी गई है कि वह जल्दी कोई फैसला ले सकते हैं। साथ ही यह भी खबर है कि वह अदालत जाने की तैयारी कर रहे हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)