- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- जाने एक मुस्कुराहट की अहमियत और महत्व...?
Posted by : achhiduniya
12 November 2022
# आप घर के मुखिया है तो
मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल
बन जायेगा।# अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए
कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।#
अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का
आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।# अगर आप एक ग्रहणी है तो
मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल
बन जायेगा।# अगर आप एक बिजनेसमैन हैं
और आप खुश होकर कंपनी
में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल
खुशनुमा हो जायेगा।# अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने
ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।#
कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। इसलिए मुस्कुराइए क्यूंकि
मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है। आपकी मुस्कराहट
कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी। ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा। क्रोध में दिया गया
आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।
दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है। आपकी हँसी किसी की
ख़ुशी का कारण बन सकती है। परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक
दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है और सबसे बड़ी बात मुस्कुराइए क्योंकि यह
मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता। इसलिए स्वयं भी
मुस्कुराए और औरो के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं। यही जीवन है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)