- Back to Home »
- Property / Investment »
- ई-रुपये में लेनदेन की सुविधा इसी महीने शुरू करेगी RBI
Posted by : achhiduniya
02 November 2022
डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट के तहत ट्रायल
चल रहा है और इसमें 9 बैंक शामिल हैं। गवर्नर ने
कहा है कि अभी इसे बैंकों के लिए जारी किया गया है, लेकिन
जल्द ही खुदरा ग्राहक भी डिजिटल रुपये का इस्तेमाल कर सकेंगे। ट्रायल के पहले
दिन बैंकों ने सरकारी प्रतिभूतियों के लेनदेन में 275 करोड़ रुपये का भुगतान डिजिटल रुपये में किया है। गवर्नर दास
ने फिक्की और इंडियन बैंक एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में कहा कि जल्द ही हम
ई-रुपये की सुविधा खुदरा ग्राहकों को भी उपलब्ध कराएंगे। रिजर्व बैंक के गवर्नर
शक्तिकांत दास ने
बुधवार को ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि आम ग्राहकों के लिए ई-रुपये में लेनदेन की सुविधा
इसी महीने शुरू कर दी जाएगी। गवर्नर ने कहा, डिजिटल
रुपये की पारदर्शिता को बरकरार रखने पर काम चल रहा है और जल्द ही देशभर में इसका
इस्तेमाल शुरू कर दिया जाएगा। दास ने कहा, डिजिटल
रुपये को लांच करने को लेकर हम कोई जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं। इसे आम ग्राहकों को
उपलब्ध कराने से पहले सभी पहलुओं की जांच कर लेना चाहते हैं। इस करेंसी के आने के
बाद बिजनेस सेक्टर में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यही कारण है कि फिलहाल डिजिटल
रुपये को लांच करने को लेकर कोई डेडलाइन नहीं बना रहे, लेकिन हमारी कोशिश होगी नवंबर में ही इसे आम ग्राहकों को इस्तेमाल
के लिए उपलब्ध करा सकें। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी इस समय बड़े बदलाव से
गुजर रही है और सभी बड़े देश अपनी मौद्रिक नीतियों में बदलाव कर रहे हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)