- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- ऐसे ऑफ करें ऑटोप्ले विडियो फीचर...
Posted by : achhiduniya
01 December 2022
कई बार न चाहते हुए भी सोशल मीडिया साइट फेसबुक
और इसके ऐप पर दिखने वाले विडियो अपने आप प्ले हो जाते हैं। अगर आप ऑटोप्ले ऑफ
करना चाहें तो आसान स्टेप्स फॉलो कर ऐसा किया जा सकता है।# फेसबुक वेबसाइट पर अगर आप वेब ब्राउजर पर फेसबुक इस्तेमाल करते
हैं और ऑटोप्ले विडियोज फीचर ऑफ करना चाहते हैं तो ये स्टेप्स फॉलो करें:- सबसे
पहले पेज के टॉप राइट में दिखने वाले ड्रॉप-डाउन मेन्यू पर जाएं। इसके बाद सेटिंग
एंड प्रायवेसी {Settings and Privacy} पर
क्लिक करें और इसमें सेटिंग
{Settings} सेलेक्ट
करें। इसके बाद लेफ्ट-हैंड मेन्यू से वीडियो {Videos} पर
क्लिक करें और यहां ऑप्शंस टॉगल में आप विडियो ऑटोप्ले ऑफ कर सकेंगे।# ऐंड्रॉयड ऐप पर:- फेसबुक ऐप पर टैप करें और स्क्रीन के टॉप राइट
में दिख रहे मेन्यू बटन पर टैप करें। यहां सेटिंग एंड प्रायवेसी{Settings and Privacy} दिखेगा, जिस पर टैप करने के बाद आपको
सेटिंग {Settings}
में जाना होगा। आपको स्क्रॉल डाउन करने के बाद
मीडिया एंड कोन्टैक्ट {Media and Contacts} पर टैप
करना है। इसके आप ओटोप्लेय {AutoPlay} पर
टैप
करने के बाद आपको नेवर ओटोप्लेय वीडियो {Never Autoplay videos} पर सेलेक्ट कर देना है।# iOS ऐप पर:-
फेसबुक ऐप ओपन कर स्क्रीन पर नीचे दिख रहे मेन्यू बटन पर टैप करें। इसके बाद
सेटिंग एंड प्रायवेसी {Settings and Privacy} पर टैप
करने के बाद Settings
चुनें। अब आपको स्क्रॉल करने पर मीडिया एंड
कोन्टैक्ट {Media
and Contacts} का ऑप्शन मिलेगा और यहां विडो एंड फोटो {Videos and Photos} पर टैप करना होगा। अब आप यहां दिख रहे ओटोप्लेय {Autoplay} ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)