- Back to Home »
- Astrology / Vastu »
- नोटो को थुंक लगाकर गिनना बनाता है कंगाल..जाने और भी बहुत कुछ
Posted by : achhiduniya
06 December 2022
आज लोग पैसा कमाने के लिए कितनी मेहनत व पापड़ बेलते है,दिन भर बॉस की सुनना,मालिक को हमेशा खुश रखना,कंपनी का टार्गेट पूरा करने के लिए ग्राहको के हाथ पैर जोड़ना जैसे अनेकों प्रयास करते है,लेकिन रोज़मर्रा में जाने अनजाने कई गलतिया कर जाते है जिससे धन की देवी माता लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है और जीवन में धन की कमी होना शुरू हो जाती है। वे कौनसी गलतिया है और इनसे कैसे बचे...?आइए एक नजर डालकर धन को हमेशा के लिए अपने पास रखने के लिए धन को हमेशा साफ-सुथरे स्थान पर ही
रखें, देवी लक्ष्मी उन्हीं पर अपनी कृपा बरसाती हैं जो पैसों को
स्वच्छता के साथ रखता है। इसलिए पर्स या
धन स्थान पर कभी खाने की चीजें न रखें। पैसों का अपमान यानी मां
लक्ष्मी निरादर माना जाता है। अक्सर लोग नोट गिनते वक्त नोट में थूक लगाते हैं, शास्त्रों के अनुसार ये अनुचित है। कहते हैं कि यह गंदी आदत व्यक्ति
की कंगाला का कारण बनती है। इसे धन की देवी लक्ष्मी का अनादर माना गया है। नोट
गिनने के लिए पानी या पाउडर का इस्तेमाल करें। जो
अनावश्यक खर्च करते हैं और बचत
पर जोर नहीं देते,ऐसे घर में हमेशा आर्थिक संकट बना रहता है। धन
कमाने के साथ धन अर्जन भी जरूरी है तभी लक्ष्मी घर में विराजमान होगी। पैसे कभी
फेंककर नहीं देना चाहिए इससे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं। घर में दरिद्रता का
वास होता है। जिस तरह व्यक्ति पैसा संभालकर रखता है उतनी ही इज्जत के साथ उसे
दूसरों को सौंपना चाहिए। जो लोग दूसरों को कष्ट देकर धन अर्जित करते हैं ऐसा पैसा
ज्यादा दिन तक नहीं टिकता। पापकर्म की कमाई रेत की तरह हाथ से
निकल जाती है। धनवान
भी कंगाल हो जाता है। अक्सर लोग जश्न के माहौल में जैसे शादी, जन्मदिन में बेहिसाब पैसों का निछावर करते हैं। यही धन लोगों के
पैरों में आता है। ये मां लक्ष्मी का अपमान माना गया है। रास्ते में सिक्का मिल
जाए तो उसे भी प्रणाम कर उठा लिया जाता है लेकिन इस तरह निछावर के पैसे पैरों में
आना मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)