- Back to Home »
- State News »
- ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही...शिंदे- फडणवीस सरकार
Posted by : achhiduniya
09 December 2022
देश के कई राज्यों में धर्मांतरण विरोधी कानून
लागू किया जा चुका है। ऐसे में हाल ही में महाराष्ट्र
में श्रद्धा मर्डर केस में उसके लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला पर आरोप है कि
पहले उसने बेरहमी से हत्या की, फिर उसके शव के
टुकड़े कर दिया। इस केस को लव जिहाद से भी जोड़ने की कोशिश हुई है। महाराष्ट्र में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने
बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ एक कानून बनाने पर सरकार विचार कर रही है। फडणवीस का
ये बयान
श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर से शुक्रवार को मुलाकात के बाद सामने
आया है। उपमुख्यमंत्री फडणवीस का कहना है कि फिलहाल सरकार की ओर से कोई निर्णय
नहीं लिया गया है। हम सबसे पहले दूसरे राज्यों द्वारा बनाए गए कानूनों पर स्टडी
करेंगे। फिर कोई फैसला लिया जाएगा। मालूम हो कि कई नेताओं ने श्रद्धा हत्याकांड और लव जिहाद को
जोड़ा था। महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार लव जिहाद के
कानून पर विचार कर रही है। अलग-अलग राज्यों में बनाए गए कानूनों का अध्ययन किा
जाएगा। फिर ही कोई फैसला होगा। मालूम हो कि कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के बीजेपी
विधायक राम कदम ने श्रद्धा हत्याकांड के मामले में पुलिस से लव जिहाद के एंगल की
भी जांच करने की मांग की थी। वहीं असम के मुख्यमंत्री ने श्रद्धा मर्डर केस और लव
जिहाद को जोड़ा था।
.jpg)
.jpg)