- Back to Home »
- State News »
- केजरीवाल सरकार 164 करोड़ रुपए जमा करो वरना सील किया जा सकता है “आप” का दफ़्तर....
Posted by : achhiduniya
12 January 2023
दिल्ली सरकार के ही DIP सचिव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ₹164 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा है। बीते 19 दिसंबर को सबसे पहले, एलजी ने
इस मामले में मुख्य सचिव को कार्रवाई करने का आदेश दिया था। उस आदेश में कहा गया
था कि निर्धारित समय के भीतर अगर पार्टी भुगतान नहीं करती है, तो क़ानूनी कार्रवाई के साथ पार्टी की प्रॉपर्टी भी अटैच की जा
सकती है। मुख्य सचिव को एलजी ने यह भी आदेश दिया था कि इस पूरे मामले की जानकारी
चुनाव आयोग को भी दें। गौरतलब है की पिछले
महीने दिल्ली के उपराज्यपाल ने सरकारी विज्ञापन की आड़ में
राजनीतिक प्रचार का आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव को आम आदमी पार्टी से
2015-2016 में विज्ञापन पर हुए खर्च की वसूली आम आदमी पार्टी से करने का निर्देश
दिया था। उपराज्यपाल के निर्देश के बाद दिल्ली सरकार के सूचना और प्रचार निदेशालय
ने यह नोटिस जारी किया है। अगर 10 दिनों में ₹164 करोड़ का भुगतान नहीं किया जाता है, तो आम आदमी पार्टी (AAP) की
प्रॉपर्टी के रूप में AAP का दफ़्तर सील किया जा सकता है।
उपराज्यपाल के जिस आदेश के तहत DIP ने रिकवरी नोटिस जारी किया है, उसमें क़ानूनी कार्रवाई के साथ प्रॉपर्टी अटैच करने की बात कही
गई थी।
.jpg)
.jpg)