- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- 2024 तख़्ता पलट की तैयारी किसानो का अनिश्चितकालीन धरना शुरू...
Posted by : achhiduniya
28 January 2023
भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल
शुरू कर दिया है। खेती और सियासत के लिहाज से पश्चिमी उत्तर प्रदेश की धरती सबसे
उपजाऊ है और इसी के मुज़फ्फरनगर से किसानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया।
मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान में आज से इसकी शुरुआत हो गई है और इस आंदोलन को लंबा
चलाने के लिए राकेश टिकैत ने फॉर्मूला दिया। 1गांव, एक ट्रैक्टर, 15 किसान और 10 दिन। कुछ इसी फॉर्मूले से ये आंदोलन आगे चलेगा। राकेश टिकैत ने
किसानों की समस्याओं के लिए
सरकार को कोसा, काली
टोपी का जिक्र किया और सरकार की मंशा पर भी किसानों को सचेत किया कि आंदोलन ही
रास्ता है वरना कुछ नहीं बचेगा। राकेश टिकैत ने ये भी कह डाला कि जो पार्टी सरकार
की मदद करेंगी हम उनके खिलाफ खड़े होंगे। टिकैत की हुंकार ने बीजेपी के लिए मुश्किलें
बढ़ानी शुरू कर दी हैं। बकाया गन्ने का भुगतान, गन्ने
का दाम, बिजली के बढ़े दाम, आवारा
पशु की समस्या से किसान
परेशान हैं और इस आंदोलन से किसानों को उम्मीद जगी है कि
हक मिल जाएगा नहीं तो आंदोलन हक दिला देगा।राकेश टिकैत साफ कह चुके हैं कि आंदोलन लंबा चलेगा, लेकिन इस बार हक लेने के बाद ही पीछे हटेंगे। मिशन 2024 से पहले किसान आंदोलन की शुरुआत बड़े दांव के तौर पर देखी जा रही
है, लेकिन ये दांव बीजेपी को कितना नुकसान देगा और बाकी को फायदा ये
भी देखने वाली बात होगी।
.jpg)
.jpg)
.jpg)