- Back to Home »
- Crime / Sex »
- मूत्र विसर्जन घटना एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये जुर्माना, पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड
Posted by : achhiduniya
20 January 2023
बीते नवंबर के अंत में हुई घटना के एक महीने से
अधिक समय बाद आरोप सामने आने के बाद शंकर मिश्रा को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया
गया था। वह कई दिनों से पुलिस से भाग रहा
था। उसे अमेरिकी बैंकिंग दिग्गज वेल्स फार्गो द्वारा नौकरी से बर्खास्त कर दिया
गया था। वह कथित तौर पर 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया के विमान में न्यूयॉर्क से नई
दिल्ली की यात्रा के दौरान आरोपी शंकर मिश्रा नशे में था,जब उसने कथित तौर पर अपनी पैंट की जिप खोली और बिजनेस क्लास
में बैठी 72 वर्षीय महिला पर पेशाब किया। एयर इंडिया के सीईओ ने इस घटना के लिए माफी मांगी
थी। सीईओ ने कहा था कि चालक दल के चार सदस्यों तथा एक पायलट को
जांच पूरी होने तक
ड्यूटी से हटा दिया गया है तथा एयर लाइन विमान में शराब परोसने की अपनी नीति की
समीक्षा कर रही है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी इस मामले पर कहा था
कि एअर इंडिया के विमान में शराब के नशे में एक व्यक्ति द्वारा महिला यात्री पर
पेशाब करने की घटना उनके लिए व्यक्तिगत पीड़ा का विषय है। चंद्रशेखरन ने एक बयान
में कहा था,एअर इंडिया की प्रतिक्रिया बहुत
तेज होनी
चाहिए थी। हम इस स्थिति को उस तरह से संभालने में विफल रहे, जिस तरह से यह संभाली जानी चाहिए थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए)
ने पेशाब मामले में बड़ा एक्शन लिया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का
जुर्माना लगा दिया है। साथ ही घटना के समय विमान उड़ा रहे पायलट का लाइसेंस 3 महीने
के लिए सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल
रहने के लिए एयर इंडिया के निदेशक-इन-फ्लाइट सेवाओं पर तीन लाख रुपये का
जुर्माना भी लगाया गया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)