- Back to Home »
- Property / Investment »
- चेक बाउंस हुआ तो होगी जेल या नए बैंक अकाउंट खोलने पर भी लगेगा बैन
Posted by : achhiduniya
14 January 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार चेक बाउंस के नए नियम जल्द ही लागू कर सकती है। इसको लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की
एक एक्सपर्ट कमेटी भी बनाई है। इस कमेटी ने सरकार से कई सिफारिशें की है। इसके
अलावा हाल में वित्त मंत्रालय ने भी
एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की थी। इस दौरान चेक बाउंस के नियमों में बदलाव को लेकर कई तरह के सुझाव मिले हैं। इस सुझावों पर विचार के बाद सरकार
इसे चेक बाउंस के नए नियम के रूप में लागू कर सकती है। नए नियमों में जो सबसे बड़ा बदलाव
देखने को मिल सकता है वो यह है कि अब अगर आप पेमेंट के लिए चेक जारी करते हैं और
आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है
तो पेमेंट के लिए
आपके दूसरे बैंक अकाउंट से पैसे कटेंगे। अभी तक ऐसा होता आ रहा
है कि बैंक अकाउंट में पैसे न होने पर भी आप चेक से पेमेंट करते हैं तो आपका चेक
सीधे बाउंस हो जाता है। अब इस नियम से चेक बाउंस केस में कमी आएगी। वहीं, नए नियम के लागू होने के बाद अगर आपका चेक बाउंस होता है तो ऐसे
केस में आप कोई नया बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाएंगे। चेक बाउंस को लोन डिफॉल्ट के
रूप में भी देखा जा सकता है। यही वजह है कि आप किसी किसी दूसरे बैंक में अपना
खाता नहीं खोल पाएंगे। इतना ही नहीं, इससे आपके सिबिल स्कोर पर भी
असर पड़ेगा और भविष्य में अगर आप लोन लेना
चाहें तो इसमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, नए नियमों में चेक बाउंस पेनाल्टी को लेकर बदलाव की संभावना नहीं है। फिलहाल चेक
बाउंस के नियमों में सजा का भी प्रावधान है। इसके तहत चेक बाउंस होने की स्थिति में अगर चेक
जारी करने वाले के खिलाफ केस दर्ज होता है उस पर पर जुर्माना लगाया जा सकता है। ऐसे
में चेक जारी करने वाले को दूसरी पार्टी को चेक पेमेंट का 2 गुना पैसा देना पड़
सकता है। इसके साथ ही 2 साल जेल की सजा भी हो सकती है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)