- Back to Home »
- Tours / Travels »
- 'गंगा विलास' दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाले क्रूज कों पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी...
Posted by : achhiduniya
13 January 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज काशी से
डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ
हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और
प्रमुखता से आने वाले हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े बिहार
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि क्रूज राज्य के 6 स्थलों बक्सर, छपरा, पटना, सिमरिया, मुंगेर, सुल्तानगंज और कहलगांव में
रुकेगा। क्रूज के बिहार से गुजरने पर पर्यटकों का संस्कृति और इतिहास से परिचय
होगा। यात्रा को सुगम और गतिमान बनाने के लिए जिलों में एक-एक नोडल अधिकारी बनाए
गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले तीन
दिनों
में रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास के पर्यटकों ने वाराणसी और आसपास के स्थानों का
दौरा कर संस्कृति का अनुभव किया। काशी आज एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रही है। असम
के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद
करना चाहता हूं, क्योंकि जिस रिवर क्रूज की आज शुरुआत हो रही है
ये काशी से असम को भी जोड़ रहा है। इस क्रूज में जो यात्री आएंगे उन्हें मां कामाख्या
का दर्शन
.jpg)
.jpg)
.jpg)