- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- सद्गुरु जग्गी महाराज से भिड़ी बोल्ड उर्फी जावेद
Posted by : achhiduniya
14 January 2023
अपने बोल्ड ड्रेसेस और बेबाक बयानों की वजह से
उर्फी कई बार विवादों में फंस जाती हैं,लेकिन
इस बार उर्फी अपने आउटफिट को लेकर सुर्खियों में नहीं है बल्कि सद्गुरु जग्गी महाराज से
भिड़ने की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। उर्फी ने एलजीबीटीक्यू समुदाय का सपोर्ट
करते हुए धर्म गुरु सद्गुरु को ही अपने निशाने पर लेते हुए जमकर भड़ास निकाली है। उर्फी
ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सद्गुरु के भाषण की निंदा करते हुए एक छोटी सी क्लिप
शेयर की। जिसमें सद्गुरु एलजीबीटीक्यू समुदाय के अभियान को रोकने की बात कर रहे
हैं। सद्गुरु
के इस क्लिप को शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा कि,जो कोई भी इस कल्ट नेता को फॉलो करता है, कृपया मुझे अनफॉलो करे दें। तो, इनके
अनुसार एलजीबीटीक्यू वास्तव में एक अभियान है। यह सही भी है, क्योंकि अभियान में शामिल लोग अपनी सेक्सुअलिटी के बारे में
खुलकर और जोर-शोर से बात करने में सक्षम हैं। एलजीबीटीक्यू समुदाय का प्रतिशत छोटा
नहीं है, लेकिन अनुमान लगाओ। आपका दिमाग क्या है। सद्गुरु पर अपनी भड़ास
निकालने के बाद उर्फी जावेद
ने एलजीबीटीक्यू समुदाय का समर्थन करते हुए अपनी अगली
स्टोरी में लिखा,इस तरह के प्रचार को प्रोत्साहित नहीं किया जाना
चाहिए। एलजीबीटीक्यू समुदाय को हमारे समर्थन की जरूरत है। सदियों से लोगों को अपनी
सेक्सुअलिटी को छिपाने के लिए मजबूर किया जाता रहा है। कोई और होने का दिखावा करने
का दबाव दिया जाता रहा है। हमें अभियान चलाने की जरूरत है। सभी को यह बताने के लिए
कि आप जो हैं वह ठीक है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप प्यार करने के लिए किसे चुनते
हैं। आपको स्वीकार किया जाएगा।
.jpg)
.jpg)
.jpg)