- Back to Home »
- Sports »
- पारंपरिक पहनावे धोती-कुर्ता पहन कर संस्कृत में कमेंट्री अंपायरिंग के साथ खेला गया क्रिकेट...
Posted by : achhiduniya
05 January 2023
मध्य प्रदेश की राजधानी में एक अनोखे मैच में खिलाड़ियों को धोती और कुर्ता पहनकर खेलते
हुए देखा गया। इस टूर्नामेंट को टेनिस बॉल से खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का
पहला मैच बुधवार यानी 4 जनवरी
को खेला गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में खूब चौके-छक्के लगे और धोती पहने
बैट्समैन, बॉलरों और फील्डरों ने जम कर दौड़ लगाई। इस अनोखे मैच में
अंपायर ने भी धोती पहन कर अंपायरिंग की। इस प्रतियोगिता में क्रिकेट कमेंट्री संस्कृत
में कराने को लेकर एक नियम बनाया गया। भोपाल में हो रहे इस टूर्नामेंट में
हिंदी
या इंग्लिश में नहीं, बल्कि संस्कृत में कमेंट्री की
जा रही है। इन मैचों में हो रही संस्कृत में कमेंट्री अपने आप में ही मजेदार है। आयोजकों
ने बताया कि इस टूर्नामेंट में एक मैच 10 ओवर का
खेला जा रहा है। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विजेता को 31000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। वहीं दूसरे विजेता को 21000 और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5000 रुपये का इनाम भी दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भोपाल के
आसपास की 12 टीमें भाग ले रही हैं। ये प्रतियोगिता दो दिन की है। दो दिनों
में
.jpg)
.jpg)
.jpg)