- Back to Home »
- Agriculture / Nature »
- उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की वजह से NTPC और BRO के निर्माण कार्य स्थगित
Posted by : achhiduniya
05 January 2023
उत्तराखंड के जोशीमठ में भू-धंसाव की घटनाओं को
देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से बीआरओ के अन्तर्गत निर्मित हेलंग वाई पास निर्माण
कार्य और एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्यों पर
अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके अलावा प्रभावित परिवारों
को शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन ने एनटीपीसी और एचसीसी कंपनियों को पत्र लिखकर
पहले से 2-2
हजार प्री-फेब्रिकेटेड भवन तैयार कराने के आदेश
भी जारी कर दिए हैं। जोशीमठ में पिछले 14 महीनों
से
लागातर भू धंसाव की वजह से घरों में दरारों की खबरें आ रही है, लेकिन पिछले एक महीने से ये घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, पिछले दिनों इन दरारों से पानी भी निकलने लगा है, जिसके बाद यहां के लोग बहुत डरे हुए हैं। बुधवार रात को
प्रभावित लोगों ने इसके विरोध में एक मशाल जुलूस भी निकाला और उन्हें किसी और जगह
शिफ्ट करने की मांग की। हालात को देखते हुए सीएम धामी ने भी जोशीमठ को बचाने के
लिए जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए, जिसे
देखते हुए जिला प्रशासन भी हरकत में आ
गया। अधिकारियों ने कहा कि जिन स्थानों पर
परिवारों को स्थानांतरित किया गया है उनमें नगर पालिका भवन, एक प्राथमिक विद्यालय भवन, मिलन
केंद्र और जोशीमठ गुरुद्वारा शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कुछ परिवार अपने
संबंधियों के घर चले गए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद जोशीमठ के हालात पर करीब
से नजर रख रहे हैं। जल्द ही वो यहां का दौरा भी करेंगे।