- Back to Home »
- Politics , State News »
- रेडियो,टेलीविजन छोड़ जनता से सीधा संवाद साधे मोदी छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कही बात…
Posted by : achhiduniya
30 January 2023
छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पीएम मोदी पर तंजा कसा और कहा
कि प्रधानमंत्री को जनता से बात करनी चाहिए। रेडियो, टेलीविजन
में बोलने से कोई लाभ होने वाला नही है। आम जनता और किसानों के दुख दर्द को समझना चाहिए। कृषि मंत्री ने
अपने बयान में कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ के लिए कुछ दें सके तो पेट्रोल डीजल में
छूट मिल जाए और किसानों के लिए फर्टिलाइजर में छूट की घोषणा की जाए। इसके अलावा
धान के सपोर्ट में बोनस की राशि केंद्र सरकार घोषित करें। आगे बोलते हुए मंत्री ने
कहा कि
जब ऐसा हो जाएगा तब जाकर लगेगा कि छत्तीसगढ़ राज्य के हित में कुछ हुआ है।
अपने बयान में इसके अलावा मंत्री ने कहा कि बजट में महंगाई कम करने की बात आनी
चाहिए और छत्तीसगढ़ के परिपेक्ष में जीएसटी का स्थान मिलना चाहिए। इसके अलावा
नौजवानों के लिए दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी किसानों की आय को
दुगना करने की बात कही थी इस सब बातों का बजट में उल्लेख होना चाहिए। आगे उन्होने
सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शब्दों के मायाजाल में छत्तीसगढ़ रहेगा हमें नहीं
लगता
केंद्र सरकार से कोई चीज हासिल होगा। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम और आदि गुरू शंकराचार्य से की। उन्होंने कहा
कि जैसे भगवान राम ने अयोध्या से लंका तक यात्रा
की, आदि शंकराचार्य ने केरल से बद्रीनाथ तक यात्रा की वैसे ही राहुल
गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की,इसके अलावा उन्होंने आने वाले
केंद्रीय बजट में
छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी कुछ मांग की। अपने बयान में राहुल गांधी की यात्रा कि
तुलना भगवान राम और आदिगुरू शंकराचार्य से की और कहा कि तीनों यात्राओं की दूरी
समान है और राहुल गांधी के कश्मीर में जाने से लगा लोग बरसो बाद घर से बाहर निकलकर
शुद्ध हवा ले रहे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)