- Back to Home »
- Crime / Sex , Religion / Social »
- ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाथा-पाई और मार-पीट पर उतारू हूए जायरीन और खादिम..जाने क्यू...?
ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में हाथा-पाई और मार-पीट पर उतारू हूए जायरीन और खादिम..जाने क्यू...?
Posted by : achhiduniya
30 January 2023
सूफी संत हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का
सालाना उर्स बड़े ही एहतेराम से मनाया जा रहा है। इस उर्स में देश-विदेश से हज़ारों
की तादाद में अक़ीदतमंदों ने दरगाह में हाज़िरी दी। दरगाह में हज़रत मोईनुद्दीन
चिश्ती की ज़ियारत के लिए बड़ी तादाद में अक़ीदमंदों आने.जाने का सिलसिला शुरू हो गया
था। इन्हीं सब के बीच अजमेर शरीफ़ दरगाह से मर्माहत करने वाली ख़बर सामने निकल कर आ
रही है। खबर के मुताबिक अजमेर के ख़्वाजा मोईनुद्दीन
चिश्ती की दरगाह में जायरीन और खादिमों के बीच जमकर मारपीट हुई है।
दोनों तरफ के
लोगों ने एक दूसरे पर बेहरहमी से लात-घूँसे चलाए। बताया जा रहा है कि, दोनों तरफ के लोगों में बेरहमी से मार-पिटाई हुई। एक विवादित
नारे को लेकर पूरा मसला शुरू हुआ जिसके बाद विवाद हाथा-पाई और मार-पीट तक पहुँच
गया। मामले की इत्तिला मिलते ही पुलिस फ़ौरन पहुँची जिसके बाद पुलिस के दखल से
मामले को शांत कराया गया। इल्ज़ाम है कि दरगाह अजमेर में सालाना उर्स के दौरान वहाँ
के कुछ जायरीनों ने विवादित नारा लगाया जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इस बात का
दरगाह के खादिमों ने जमकर विरोध किया तो मामला और ज़्यादा गर्मा गया। इसी हंगामे को
सुनकर खादिम
जन्नती दरवाजे के पास पहुँचे। खादिमों ने जायरीनों को रोकने की कोशिश
की लेकिन जब वह नहीं माने तो विवाद इतना बढ़ गया और हंगामे के बाद मारपीट शुरू हो
गई। यही नहीं इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।देखे वीडियो https://twitter.com/i/status/1619624420854861825
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)