- Back to Home »
- Agriculture / Nature , Technology / Automotive »
- कैसे बनता है गोबर का पेंट....?
Posted by : achhiduniya
28 January 2023
विशेषज्ञों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह
विधि दो दिन पुराने गोबर से होती है सबसे पहले गोबर को एक मिक्सिंग टैंक में डाला
जाता है और उसमें बराबर मात्रा में पानी डाला जाता है। पानी डालने के बाद मिक्सिंग
टैंक में एजिटेटर लगा होता है। यह एजिटेटर तब तक चलाते हैं जब तक गाय का गोबर बिल्कुल
पेस्ट के समान ना हो जाए। इस पेस्ट को पंप के माध्यम से आगे टीडीआर मशीन में
भेजा
जाता है। जहां पर यह बिल्कुल बारीक पीसकर आगे ब्लीचिंग टैंक में भेजा जाता है।
यहां इसे 100 डिग्री तक गर्म किया जाता है, और
इसमें हाइड्रोजन पराक्साइड एवं कास्टिक सोडा मिलाया जाता है,जिससे गोबर का रंग बदल जाता है और उसकी सारी अशुद्धियां दूर हो
जाती हैं। गोबर से मिले उक्त स्लरी को पेंट बनाने के अगले चरण में बेस की तरह इस्तेमाल
किया जाता है। इसके बाद इसे अन्य सामग्रियों पिगमेंट, स्क्सटेंडर, ब्लाइंडर, फिलर के साथ मिलाकर हाई स्पीड डिस
प्रेशर मशीन में 3 से 4 घंटे तक अलग अलग आरपीएम में
मिलाया जाता है। इसके बाद प्राकृतिक पेंट बनकर तैयार हो जाता है। यह अच्छी
पैकेजिंग के बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाता है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)