- Back to Home »
- Discussion , State News »
- गोली चलवाने वाले को पद्म विभूषण और योगदान देने वालो को...? सांसद संजय राऊत ने सरकार से पूछा सवाल
Posted by : achhiduniya
29 January 2023
केंद्र सरकार द्वारा पद्म विभूषण देने के चलते मीडिया से बातचीत में शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि मुलायम
ने उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए अयोध्या में कारसेवकों पर पुलिस से गोली
चलवाई थी। ऐसे मुलायम का केंद्र की मोदी सरकार ने पद्म विभूषण देने की घोषणा करके
गौरवान्वित किया है, लेकिन केंद्र सरकार
महाराष्ट्र के वीर सावरकर और शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे को भूल गई।
केंद्र सरकार सावरकर को भारतरत्न कब देगी? केंद्र
सरकार राम मंदिर आंदोलन को ऊर्जा देने वाले बालासाहेब को भी भूल
गई है। राऊत ने
कहा कि शिवसेना का मुलायम के कारसेवकों पर गोली चलवाने के फैसले का विरोध है। बाकी
मुलायम देश के बड़े समाजवादी नेता थे। राऊत ने कहा कि गोली चलवाने के बाद भाजपा, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग
दल ने मुलायम का उल्लेख हिंदुओं के हत्यारे के रूप में किया था। मुलायम के खिलाफ
मानव वध का मामला दर्ज करने की मांग की थी,लेकिन
राजनीतिक हित साधने के लिए केंद्र सरकार ने मुलायम को पद्म विभूषण घोषित किया है।
मुलायम के परिवार ने भी उन्हें पद्म विभूषण देने की मांग कभी नहीं की थी। इसके
बावूजद केंद्र सरकार ने मुलायम को पद्म विभूषण घोषित किया है। राऊत ने कहा कि
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिंदे गुट अपने को बालासाहेब के
.jpg)
.jpg)
.jpg)