- Back to Home »
- State News »
- 'लाड़ली बहना' योजना के तहत हर महीने महिलाओं को एक हजार रुपये देगी MP शिवराज सिंह चौहान सरकार
Posted by : achhiduniya
29 January 2023
मध्य प्रदेश
के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मां नर्मदा जयंती पर मध्य प्रदेश
की गरीब महिलाओं को अन्य योजनाओं के लाभ के साथ-साथ अब हर महीने एक हजार रुपये देने की घोषणा की। नर्मदापुरम में
मां नर्मदा की पूजा के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे मेरी बहनों को आर्थिक रूप
से सशक्त करना है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार और समाज के साथ प्रदेश भी सशक्त
होगा। इसलिए लाड़ली लक्ष्मी योजना
की तरह अब प्रदेश में लाड़ली बहना योजना
शुरू की जाएगी। सीएम शिवराज ने यहां कहा
कि लाड़ली बहना योजना में सभी वर्गों की
गरीब बहनों को हर महीने एक हजार रुपये मिलेंगे। अगर उन्हें अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है, तो वह भी मिलता रहेगा। इस योजना पर 5 वर्षों में 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का
अनुमान है। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की बहनों की जिन्दगी को और
बेहतर बनाएगी। लाड़ली बहन योजना की घोषणा के कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं उत्साहित
नजर आईं। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह को धन्यवाद देते हुए योजना से महिलाओं का भला
होने की बात कही।
.jpg)
.jpg)