- Back to Home »
- Crime / Sex »
- धर्मपरिवर्तन या सेक्सनशा...? मुबारक मियां का कड़ाई-बुनाई-सिलाई की आड़ में
Posted by : achhiduniya
28 January 2023
बिहार के नरकटियागंज में एक अमेरिकी नागरिक सहित
चार लोगों को धर्म परिवर्तन के शक में स्थानियी लोगों की सूचना पर शिकारपुर थाना की
पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी शिकारपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक रोड स्थित एक
छोटे से मकान में थे, जहां से पुलिस ने भारी मात्रा
में शक्ति वर्धक दवा, कामसूत्र के अलावा बाइबिल और
कई कागजात बरामद किया है। अमेरिकी नागरिक डेविड इलियट के साथ दिल्ली का रहने वाले
विपीन को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पश्चिमी चम्पारण के रहने वाले तीन
मुस्लिम व्यक्ति नईम मियां, हैदर अली और मोबारक मियां को
भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस छोटे से
कमरे
से सभी को पकड़ा गया है वहां मुबारक मियां लड़कियों का सिलाई सेंटर चलाता है। ऐसे
में अमेरिकी व्यक्ति का वहां जाना कई सवालों को जन्म दे रहा है। अमेरिकी नागरिक को
इस घर में आता देख स्थानीय लोगों को शक हुआ जिसके बाद सभी ने इसकी सूचना बेतिया
एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा को दी। एसपी के निर्देश पर शिकारपुर पुलिस ने यह कार्रवाई
की है। आशंका जताई जा रही है कि यहां धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था। फिलहाल सभी को नरकटियागंज एसडीएम के पास ले
.jpg)
.jpg)
.jpg)