- Back to Home »
- Religion / Social »
- मुस्लिम परिवार द्वारा अखंड रामायण पाठ व हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा....
Posted by : achhiduniya
31 January 2023
शिवपुरी के ग्राम पिछोर के नदना तहसील से अभी हाल
ही में तमन्ना खान सरपंच चुनी गई हैं। पद मिलने की खुशी में सरपंच तमन्ना खान ने
सबका शुक्रिया अदा करने के लिए अपनी पंचायत में अखंड रामायण पाठ का आयोजन करने का
फैसला किया था। यह आयोजन ग्राम नंदना में काली माता मंदिर पर रखा गया। साथ ही
भंडारे का आयोजन भी किया गया। मुस्लिम सरपंच द्वारा इस
कार्यक्रम के लिए विधिवत
रूप से कार्ड भी छपवाए गए थे, जिसमें सबसे पहले श्री गणेशाय
नम: लिखवाया गया। अखंड रामायण कथा का आयोजन 29 जनवरी को श्री गणेश पूजन के साथ
शुरू हुआ,जिसके बाद 24 घंटे का रामायण पाठ किया गया। कार्यक्रम में हवन पूजन
एवं भंडारा 30 जनवरी को हुआ। भंडारे में शामिल हुए 8 से 10 हज़ार लोगों में लगभग सभी
धर्मों के लोगों ने शिरकत की। अखंड
रामायण पाठ के आयोजकों में सरपंच तमन्ना खान के
साथ पूरा खान परिवार शामिल रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पिछोर विधायक केपी
सिंह रहे। इस पूरे अखंड रामायण कथा में नदना तहसील के साथ ही आसपास के गांवों से
पांच से छह हज़ार लोग शामिल हुए। इस अनोखे आयोजन की जानकारी मिलते ही दूर-दूर से
लोग कथा में पहुंचे।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)