- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab , Tours / Travels »
- बर्फ के बीचो-बीच कहाँ खुला ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट क्या है खासियत...?
Posted by : achhiduniya
31 January 2023
विश्व प्रसिद्ध गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट में दो साल
पहले होटल ने गुलमर्ग में एक स्नो इग्लू बनाया था, जिसके
प्रबंधन का दावा था कि यह एशिया का सबसे बड़ा स्नो इग्लू है। कांच की दीवार वाले
इस रेस्टोरेंट को गुलमर्ग के
कोलाहोई ग्रीन हाइट्स होटल ने बर्फ के बीच में बनाया है। यह ग्लास इग्लू रेस्टोरेंट बहुत खूबसूरत
है। इस बार बर्फबारी की वजह से गुलमर्ग पूरी तरह बर्फ से ढंक गया है। ग्लास इग्लू
रेस्टोरेंट में जाना पर्यटकों के लिए एक अलग ही अनुभव है। इसे पर्यटकों के साथ ही
स्थानीय लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। पर्यटकों को यह किसी स्वर्ग से कम नहीं लग
रहा है, क्योंकि एक तो यहां तापमान सामान्य है और दूसरे
यहां से काफी खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इसमें लोग भोजन का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं। इसके चारो
तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। होटल प्रबंधन ने कहा कि उन्होंने फिनलैंड से
अवधारणा ली और अपने होटल के आंगन में तीन इग्लू बनाए- इससे पहले ऐसा कहीं नहीं
देखा गया। फिर उन्होंने गुलमर्ग गंडोला केबल
कार परियोजना के पहले चरण में भी तीन इग्लू बनाए।
होटल मैनेजर ने कहा, इस अनूठे इग्लू के लिए आयातित फैब्रिकेटेड सामग्री का उपयोग
किया गया है। कांच के सामने वाला यह अनूठा रेस्तरां इंटीरियर की अच्छी मिसाल है और
सबसे अच्छा दृश्य प्रस्तुत करता है। इन ग्लास इग्लू में एक बार में आठ लोग बैठ
सकते हैं। हम पर्यटकों को एक अलग तरह का अनुभव देने की कोशिश कर रहे हैं। कांच के
सामने वाले इन अनोखे रेस्तरां को स्थानीय लोग भी पसंद करते हैं।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)