- Back to Home »
- State News »
- मुंबई हवाई अड्डे पर नमाज के लिए जगह है तो मंदिर को भी स्थान दे वर्ना....MH-CM शिंदे को लिखा पत्र महंत अनिकेत शास्त्री ने
मुंबई हवाई अड्डे पर नमाज के लिए जगह है तो मंदिर को भी स्थान दे वर्ना....MH-CM शिंदे को लिखा पत्र महंत अनिकेत शास्त्री ने
Posted by : achhiduniya
26 January 2023
नासिक के संत की ओर से मांग की गई है क अन्य
धर्मों के नागरिकों को भी मुस्लिमों की तरह प्रार्थना करने के लिए कोई जगह उपलब्ध
कराई जाए। साथ ही कहा गया है कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो मुंबई हवाई अड्डे पर
नमाज
के स्थान भी बंद किए जाएं। अंजनेरी नासिक के महंत
अनिकेत शास्त्री ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखकर मांग किया कि एयरपोर्ट परिसर में हिंदुओं की प्रार्थना
के लिए भी जगह होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार सभी के लिए समान
अधिकार होना चाहिए। महंत ने
कहा कि जब मुस्लिमों के नमाज पढ़ने के लिए एयरपोर्ट में
प्रार्थना रूम है तो फिर अन्य धर्मों के लिए भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। महंत
अनिकेत शास्त्री की इस मांग पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
महंत ने पत्र में यह भी कहा है कि अगर सरकार अन्य धर्मों के लिए पूजा स्थल की
व्यवस्था नहीं करती है तो फिर नमाज रूम भी बंद होना चाहिए। अंजनेरी नासिक
पीठाधीश्वर अनिकेत शास्त्री हाल ही में बागेश्वर धाम का समर्थन करने के बाद चर्चा
में आए थे।

.jpg)