- Back to Home »
- State News »
- सीएम अशोक गहलोत का 500 रुपये में गैस सिलिंडर,100 युनिट बिजली फ्री जनता को बजट गिफ्ट...
Posted by : achhiduniya
10 February 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बजट
पेश किया। सबसे बड़ा ऐलान हुआ है चिरंजीवी बीमा योजना के लिए, जिससे हर परिवार को 25 लाख का
हेल्थ इंश्योरेंस और दुर्घटना बीमा 5 लाख से
बढ़ाकर 10 लाख कर दिया गया है। इसके साथ ही 50 के बजाय अब 100 युनिट बिजली फ्री मिलेगी। घरेलू
उपभोक्ताओं को अब 100 यूनिट बिजली प्रति माह मुफ्त दी जाएगी, पहले अधिकतम सीमा 50 यूनिट
थी। चिरंजीवी
बीमा योजना: हर परिवार को 25 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस। दुर्घटना बीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की
गई। महिलाओं
को 500 रुपये में गैस सिलिंडर। 76 लाख परिवारों को 500 के गैस
सिलिंडर का लाभ। मुफ़्त
अनाज योजना पर 3,000
करोड़ का ख़र्च। युवा कोष के लिए 500 करोड़ रुपय। 20 हज़ार के बजाय 30 हज़ार छात्राओं को मुफ़्त स्कूटी। सभी भर्ती परीक्षाएं अब नि:शुल्क। 100 मेगा रोज़गार मेले लगाए जाएंगे। ब्लॉक स्तर पर सावित्री बाई फूले डिजिटल
लाइब्रेरी। शोधकर्ताओं
को 30 हज़ार रुपये मुफ़्त। हर ज़िले में विवेकानंद युवा छात्रावास। छात्र-छात्राओं को 75 किमी की मुफ़्त बस यात्रा। विश्वकर्मा रोज़गार योजना पर 5,000 रु का अनुदान। विश्वकर्मा योजना का 1 लाख युवाओं को लाभ। पेपर लीक पर विशेष टास्क फ़ोर्स।पेट्रोल-डीज़ल पर वैट जारी। सिलाई मशीन के लिए
महिलाओं को 5-5 हज़ार। कोटा, उदयपुर में नए ऑडिटोरियम। जयपुर में एविएशन सेंटर। 3 ज़िलों में सरकारी अस्पताल
खोले जाएंगे।
.jpg)
