- Back to Home »
- State News »
- बीजेपी नेता उमा भारती करेगी "मधुशाला में गौशाला" अभियान शुरू....
Posted by : achhiduniya
01 February 2023
राज्य में पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करने वाली बीजेपी की वरिष्ठ नेता भारती
लंबे समय से नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश की शराब नीति में बदलाव
कर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की मांग कर रही हैं। उमा भारती भोपाल के अयोध्या नगर
चौराहे में स्थित एक मंदिर पहुंचीं मंदिर में मीडिया को संबोधित करते हुए भारती ने
कहा कि प्रदेश के निवाड़ी जिले स्थित ओरछा के
ठीक मुहाने पर राम राजा सरकार के प्रवेश
द्वार के ठीक पहले शराब की जो दुकान है, वह अवैध
है और विधि विभाग की भूल से उसे अदालत से स्थगन मिल गया है। उन्होंने कहा,मैं बुधवार शाम को ओरछा पहुंचूंगी और इसलिए मैं परसों
(बृहस्पतिवार को) मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं। यह एक उदाहरण होगा।
बाकी मैं नयी शराब नीति की प्रतीक्षा करूंगी। उन्होंने कहा कि शराब नीति का इंतजार
किए बिना वह नियमों का उल्लंघन कर चल रही शराब की दुकानों को गौशालाओं में
बदलना
शुरू कर देंगी। भारती ने कहा कि उन्होंने लोगों से 11 गायों
की व्यवस्था करने को कहा है, जिन्हें ओरछा में शराब की
दुकान पर बांधा जाएगा। उन्होंने कहा,देखते
हैं, कौन मुझे रोकने की हिम्मत करता है? इन गायों को खिलाएंगे और शराब की दुकान पर उनके लिए पानी की
व्यवस्था भी करेंगे। भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश
में शराब नहीं बह सकती, यहां दूध बहेगा और ओरछा की यह
घटना इसी का सूचक होगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते
अपराध के पीछे शराब एक कारण है। उन्होंने
कहा कि इसके अलावा प्रदेश में भय, असुरक्षा एवं बीमारियों सबका
कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है।

.jpg)
.jpg)
.jpg)