- Back to Home »
- Politics , State News »
- पंजाब के मंत्री अंगूठा छाप दिल्ली से चलती है पंजाब की सरकार..सुखबीर सिंह बादल
Posted by : achhiduniya
08 February 2023
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के जालंधर में प्रेस
कॉन्फ्रेंस में पंजाब
की आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए बादल
ने कहा कि पंजाब सरकार की इंडस्ट्री पॉलिसी एकदम बेकार है। पंजाब इंडस्ट्रीज के
ऐसे हालात हो चुके हैं कि लोग यूपी और बिहार की ओर जा रहे हैं, जबकि पहले ऐसा कुछ भी नहीं था। बादल ने आगे कहा,पंजाब का सब कुछ अरविंद केजरीवाल के लोग देखते हैं, क्योंकि इनके मंत्री तो अंगूठा छाप हैं। उन्हें कहा गया है कि
तुम्हें फाइल नहीं पढ़नी है, दिल्ली वाले पढ़ेंगे,
जो वह कहेंगे, उसी पर ही बस दस्तखत कर देना। वहीं
आम आदमी पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार पर आरोप है कि जो कोयला रेल के रास्ते
पंजाब आता था,
अब वो श्रीलंका बंदरगाह के रास्ते पंजाब में आएगा।
बिजली के लिए कोयला अब पंजाब सरकार को महंगा पड़ेगा। इसको लेकर सुखबीर सिंह बादल
ने कहा कि वह घूम कर गौतम अडानी के पोर्ट से होकर आएगा। फ्री बिजली का बोझ पंजाब
सरकार पर पड़ेगा। इस पर उन्होंने कहा,पंजाब
के लोगों को तो मैं यही कहूंगा कि वह लोग
जनरेटर खरीद लें, क्योंकि जो हालात हैं, बहुत
जल्द बिजली गुल हो जाएगी। सुखबीर सिंह बादल ने कहा,मुझे तो
लगता है कि पंजाब में कोई भी अफसर नहीं रहेगा और इस पार्टी के सारे चोर पंजाब में
रह जाएंगे। पंजाब में सरकारी दफ्तरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की बात पर
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मीटर को रिचार्ज करने के लिए भी तो पैसे देने ही पड़ते
हैं, जो सरकार के पास नहीं है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)