- Back to Home »
- State News »
- PCMA नियम बनाए बिना ही बाल विवाह पर कार्रवाई कर रही सरकार... AIUDF ने लगाया आरोप
Posted by : achhiduniya
05 February 2023
आल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट [AIUDF] ने आरोप लगाया कि असम सरकार आवश्यक नियम बनाए बिना ही बाल विवाह
निषेध अधिनियम [PCMA] के प्रावधानों के तहत बाल विवाह पर कार्रवाई कर
रही है। कांग्रेस ने भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर उन एजेंसियों के खिलाफ
कार्रवाई करने में विफल रहने पर सवाल उठाया, जिन पर
बाल अधिकारों की रक्षा का जिम्मा है। पुलिस ने शुक्रवार से बाल विवाह पर कार्रवाई
करते हुए ऐसे मामलों के खिलाफ दर्ज 4,074
प्राथमिकी के आधार पर अब तक 2,258 लोगों को
गिरफ्तार किया है। गुवाहाटी
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि यह अभियान 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा। एआईयूडीएफ के
महासचिव अमीनुल इस्लाम ने दावा किया कि पीसीएमए को लागू करने के नियम राज्य सरकार
द्वारा नहीं बनाए गए हैं। उन्होंने प्रश्न किया, “2006 का पीसीएमए 2007 से प्रभाव में आया। चूंकि यह
एक केंद्रीय अधिनियम है, इसलिए राज्यों को नियम बनाने
होंगे। 2007
से 2014 तक, राज्य कांग्रेस शासन के अधीन था और उसके बाद से भाजपा के अधीन
सरकार ने नियम क्यों नहीं बनाए?
.jpg)
.jpg)
.jpg)