- Back to Home »
- Sports »
- महिला T-20 वर्ल्ड कप स्पॉट फिक्सिंग का मामला आया सामने...
Posted by : achhiduniya
15 February 2023
बांग्लादेश महिला टीम की सदस्य ऑलराउंडर लता मंडल
जिनसे बांग्लादेश की सीनियर खिलाड़ी शोहली
अख्तर ने फिक्सिंग करने का प्रस्ताव रखा। दोनों ही खिलाड़ियों के बीच हुई बातचीत
का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। स्पॉट फिक्सिंग का यह
मामला बुधवार
को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया बीच हुए मुकाबले का है। बांग्लादेश की टीम को इस
मुकाबले में 8 विकटों से करारी हार झेलनी पड़ी। ऑलराउंडर लता मंडल इस मुकाबले
की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थी। बांग्लादेशी मीडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार
बांग्लादेश में मौजूद पूर्व खिलाड़ी शोहेली ने लता को लाखों रुपयों का ऑफर देकर
स्पॉट फिक्सिंग करने के लिए कहा। शोहेली और
लता के बीच हुई बातचीत की ऑडियो
रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें शोहेली कह रही हैं कि,अगर आप एक मैच में शानदार खेलती हैं तो आप दूसरे मैच में आप हिट
विकेट या स्टंपिंग आउट हो सकती हैं। अगर आप हिट विकेट होती हैं तो आपको 20 से 30 लाख रुपये मिलेंगे और स्टपिंग
होती हैं तो आपको 5 लाख रुपये मिलेंगे। अगर आपको लगता है कि पैसे कम
है तो आप मुझे सीधे बता सकती हैं। मैं अपने भाई आकाश से बात करुंगी। शोहले के इस
ऑफर
को सुनकर लता मंडल कहती हैं कि,दोस्त
मैं इन सब चक्करों में नहीं हूं। मैं ऐसा नहीं कर सकती हूं। प्लीज मुझसे ये सब न
बताएं। लता द्वारा ऑफर को इनकार करने पर शोहेली कहती हैं कि हमारी यह सभी बात मेरे
और आपके बीच ही रहेगी मुझपर विश्वास कीजिए। गौरतलब है कि आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण साउथ अफ्रीका की
मेजबानी में खेला जा रहा है। 10 फरवरी को शुरु हुए इस बड़े टूर्नामेंट
में टीमों के बीच धमाकेदार मुकाबले देखने मिल रहे हैं। लेकिन अब इस बड़े
टूर्नामेंट में स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया है।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)