- Back to Home »
- Religion / Social , Suggestion / Opinion »
- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पाकिस्तान को भी हिन्दू राष्ट्र बनाने का दिया बयान..
Posted by : achhiduniya
29 May 2023
बागेश्वर धाम के पीठाधीश जब बिहार दौरे
पर थे तब जमकर सियासत हुई। जहां राष्ट्रीय जनता दल की ओर से
विरोध जताया गया वहीं बीजेपी ने बाबा बागेश्वर की आरती उतारी। यहां भी अपने
प्रवचनों के दौरान उन्होंने हिंदू राष्ट्र का जयघोष किया। धीरेंद्र ने बालाघाट में
रामायण और महाभारत को सिलेबस में शामिल करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि
ऐसा भारत में नहीं होगा तो क्या पाकिस्तान में होना चाहिए? धीरेन्द्र शास्त्री ने ISIS की तरह बैन किए जाने के मौलाना के बयान पर प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने कहा
था कि हिंदू
राष्ट्र की बात कोई जातिवाद की बात नहीं है। यह एक संस्कृति की बात
है। उन्हें हम जानते नहीं हैं इसलिए ऐसी वाहियात बात पर क्या जवाब दें? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं।
हाल ही में उन्होंने
गुजरात के सूरत में जो बयान दिया, उसकी वजह से वह फिर सुर्खियों में आ गए हैं। यहां उन्होंने
कहा कि पागलों हम तुम्हें अपनी जेब से हनुमान देने आए हैं। पाकिस्तान को भी हिंदू
राष्ट्र बनवाएंगे। उनके इस बयान का वीडियो भी सामने आया है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, गुजरात के पागलों, एक बात तुम अपनी जिंदगी में याद रखना, हम ना तो तुम्हारे पास धन लेने आए हैं, ना हम तुम्हारे पास