- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- मोबाईल फोन पर परेशान करते विज्ञापनों से ऐसे पाएं छुटकारा..
Posted by : achhiduniya
23 May 2023
एंड्रॉयड फोन पर
बार-बार ऐड आने से बहुत गुस्सा आता है,लेकिन अच्छी बात ये है कि इन ऐड को हमेशा के
लिए ब्लॉक भी किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे
पहले फोन की Settings में जाना होगा और इसके बाद आपको गूगल पर टैप करना होगा। फिर Manage your google account पर जाना होगा। फिर जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे तो आपको Data & Privacy का ऑप्शन मिलेगा। इसके
बाद जब आप इसको थोड़ा नीचे की तरफ स्क्रोल डाउन करेंगे तो मिलेगा ‘Personalized Ads’. इसके नीचे आप देख
सकेंगे कि
आपकी कौन-कौन सी एक्टिविटी ट्रैक होती है, जिससे कि आपको ऐड दिखाई देने लगती है।अब Settings में जाकर गूगल पर टैप करना होगा।
फिर Delete
Advertising ID पर
टैप करके इसे डिलीट करन देना है। इसके बाद आपको फोन पर किसी भी तरह की कोई ऐड नहीं
दिखाई देगी।