- Back to Home »
- Motivation / Positivity »
- UPSC टॉपर बनी इशिता किशोर ने दिया सक्सेस मंत्र..
Posted by : achhiduniya
23 May 2023
संघ
लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट में इशिता किशोर इस साल की टॉपर बनी हैं। इशिता ने कहा, आपको 8 से 9 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए। मैं हमेशा 1 हफ्ते में 48 घंटे पढ़ने की कोशिश करते थी। अगर मुझे घूमने जाना है तो मैं ब्रेक लेती थी, लेकिन किसी भी तरह मैनेज करके एवरेज 9 घंटे स्टडी के लिए तय पढ़ाई के लिए आज के समय में काफी
डिस्ट्रैक्शन होते हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी जरूरी है, लेकिन पूरे टाइम सोशल मीडिया पर एक्टिव मत रहिए, सेल्फ कंट्रोल भी
जरूरी है। प्रीलिम्स के लिए एनालिटिकल स्किल्स
यूज़ करना चाहिए। हर
स्टेटमेंट को ढंग से पढ़िए और जो आता है उस पर ट्राई करिए। हमेशा प्रेजेंस ऑफ माइंड रहना जरूरी है। आपको जिस तरह से पढ़कर अच्छा फील होता
है तो वैसा ही कीजिए, लेकिन जो भी करें बस रिलैक्स रहें। इंटरव्यू को लेकर इशिता ने कहा कि
इंटरव्यू में जो आता है। ऑनेस्टली
बता दीजिए और जो नहीं आता है वो क्लियर बता दीजिए। इशिता ने आगे बताया मेरा
इंटरव्यू बहुत अच्छा रहा।
सबसे पहले
आपको खुद पर बिलीव करना होगा, उसके बाद ही आप मेहनत कर पाते हो। यह 1 दिन का
एग्जाम नहीं है, पूरे साल मेहनत करनी पड़ती है। पहले से कंसिस्टेंट रहे, रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई करें और किसी वजह से छूट जाए तो उसे cover-up करें।