- Back to Home »
- Crime / Sex , Sports »
- 100 रेसलर्स का मानसिक-शारीरिक शोषण,कोठी पर लेडी रेसलर्स को बुलाते थे बृजभूषण, फिजियोथेरेपिस्ट का खुलासा..
100 रेसलर्स का मानसिक-शारीरिक शोषण,कोठी पर लेडी रेसलर्स को बुलाते थे बृजभूषण, फिजियोथेरेपिस्ट का खुलासा..
Posted by : achhiduniya
10 June 2023
इंटरनेशनल रेफरी
जगबीर सिंह ने कहा कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से बृजभूषण को बैड टच करते हुए देखा
है। एक बार 2013 में थाइलैंड के
फुकेट में ऐसा हुआ था और दूसरी बार 2022 में
लखनऊ में भी उन्होंने देखा था कि बृजभूषण महिला पहलवानों को बैड टच कर रहे थे। फुकेट, थाईलैंड, (2013 की घटना) जब जूनियर एशियन चैम्पियनशिप के
दौरान डिनर के बाद गलत टच किया। लखनऊ (2022 की घटना) जब सीनियर एशियन चैम्पियनशिप के
ट्रायल में फोटो सेशन के दौरान गलत टच
किया। रेफरी के बाद
अब फिजियोथेरेपिस्ट ने भी दावा कर दिया है कि रेसलर्स के आरोप 100 फीसदी सही
हैं। रेसलिंग से जुड़े रहे फिजियोथेरेपिस्ट
परमजीत मलिक का बहुत बड़ा दावा सामने
आया है। मलिक ने कहा है कि 100 रेसलर्स का मानसिक-शारीरिक शोषण हुआ
है। कोठी पर लेडी रेसलर्स को बुलाते
थे बृजभूषण, दिल्ली-लखनऊ की
कोठी पर महिला पहलवानों को बुलाया जाता था और मना करने वाली महिला को मैच खेलने से
रोकते थे। परमजीत का दावा है कि कई सालों से महिला पहलवानों का शोषण हो रहा है और कई लड़कियों
ने उनसे बैड टच की शिकायत भी की थी। कल दिल्ली पुलिस ने क्राइम सीन रिक्रिएट किया
था और ये रिक्रिएशन बृजभूषण के घर पर हुआ, लेकिन
बृजभूषण ने कहा कि वो सो रहे थे। उन्हें कुछ पता नहीं चला। बृजभूषण कह रहे हैं कि
उन्हें कुछ पता नहीं लेकिन सच तो ये है कि उन्हें सब पता है।