- Back to Home »
- Crime / Sex »
- ATS की बड़ी कार्रवाई 3 कश्मीरी 1 सूरत की महिला को किया गिरफ्तार..
Posted by : achhiduniya
10 June 2023
ATS [एंटी टेररिस्ट
स्क्वाड] ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP) के साथ जुड़े
4 आतंकियों को
गिरफ्तार किया है। इनमें से 3 कश्मीरी और एक सूरत की महिला सुमैरा बानो हैं, जबकि सूरत के एक अन्य निवासी
जुबैर की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आतंकियों में तीन तीन कश्मीरी हैं, जिनका नाम उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल और मोहम्मद हाजिम
शाह है। इसके अलावा सूरत की निवासी सुमैरा बानो मोहम्मद हनीफ मलेक को एटीएस ने गिरफ्तार
कर लिया है,
जबकि सूरत के
जुबैर अहमद मुंशी की तलाश जारी है। पकड़े गए ये आंतकी अपने हैंडलर अबू हमजा की
मदद से
इस्लामिक
स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस (ISKP)
ज्वॉइन करने के लिए समुद्र के रस्ते भागने वाले थे। इनके
पास से ISKP
का मटीरिटल
और चाकू वगैरह भी बरामद हुए हैं। सूरत की इस संदिग्ध महिला सुमैरा बानो को लेकर
एटीएस की टीम पोरबंदर पहुंची है। ATS ने पुलिस की मदद से महिला को सूरत से
गिरफ्तार किया है। महिला की शादी दक्षिण भारत में हुई है। उसके परिवार का एक
व्यक्ति सरकारी नौकरी भी करता है। इस्लामिक स्टेट ऑफ खुराशान प्रोविंस के बारे में
कहा जाता है कि यह संगठन ISIS के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता है। गुजरात के पोरबंदर में एंटी
टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने गुप्त ऑपरेशन के जरिए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।