- Back to Home »
- Politics »
- 20 विपक्षी पार्टियां,20 दल,20 लाख करोड़ रुपये के घोटालेबाज..लखीसराय से जनसभा में गरजे अमित शाह
Posted by : achhiduniya
29 June 2023
केंद्रीय
गृह मंत्री अमित शाह बिहार के लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,कांग्रेस अजीब प्रकार की पार्टी है। राजनीति में किसी नेता को पहली बार
लॉन्च किया जाता है, हम ऐसी पार्टी है जहां के नेता को जनता
लॉन्च करती है,लेकिन कांग्रेस 20 साल से राहुल गांधी
को लॉन्च कर रही है। पटना में कांग्रेस ने राहुल गांधी को लॉन्च करने का विफल
प्रयास किया। उन्होंने इस दौरान जनता से सवाल किया कि आप नरेंद्र मोदी और राहुल
गांधी में से किसे पीएम चुनना चाहते हैं, इस पर जनसभा में
मौजूद लोगों ने कहा नरेंद्र मोदी। शाह
ने कहा सीएम नीतीश कुमार से
सवाल है कि उन्होंने क्या किया है? जो नेता हर बार घर
बदले, क्या उन पर विश्वास कर सकते हैं? उनको भी मालूम है। इस कारण कांग्रेस के घर पर जाकर पीएम बनने के लिए बैठे
हैं, लेकिन नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं बनना, वो पूर्व सीएम लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने कहा,मैंने एक फोटो देखी, जिसमें कहा गया कि 20 पार्टियां मीटिंग में आईं, लेकिन ये 20 दल कौन हैं? ये 20 दल वो हैं जिन्होंने
कि 20 लाख करोड़ रुपये का घपला किया।
दरअसल, नीतीश कुमार की मेजबानी में 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, मुख्यमंत्री ममता
बनर्जी सहित कई विपक्षी नेता शामिल हुए थे।