- Back to Home »
- Politics , State News »
- सत्ता की लालच में हिंदुत्व व राम मंदिर और अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वालों के पास सीधा पटना पहुंच गए..सीएम शिंदे का उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष
सत्ता की लालच में हिंदुत्व व राम मंदिर और अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध करने वालों के पास सीधा पटना पहुंच गए..सीएम शिंदे का उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष
Posted by : achhiduniya
24 June 2023
महाराष्ट्र
के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी एकता की बैठक पर टिप्पणी करते
हुए उन्होंने न सिर्फ विपक्षी एकता पर जुबानी
हमला बोला बल्कि उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे पर भी टिप्पणी की। एक
ट्वीट में शिंदे ने उद्धव पर निशाना साधते हुए आरोप
लगाया कि उद्धव, सीएम रहते हुए सिर्फ
दो बार मंत्रालय गए। शिंदे ने लिखा- मुख्यमंत्री रहते हुए केवल दो बार मंत्रालय
जाने वाले कल
सत्ता की लालच में सीधा पटना पहुंच गए। सत्ता के लिए पहले अपना हिंदुत्व
छोड़ दिया और कल पटना गए। उन्होंने दावा किया कि केवल मोदी का विरोध करने की
मंशा से एकजुट होने वाले लोगों का गठबंधन कभी नहीं हो सकता और अगर हुआ भी तो लोग
इसे स्वीकार नहीं करेंगे। सीएम शिंदे ने लिखा- आज से एक साल पहले बालासाहेब ठाकरे के विचारों को गिरवी रखने वाली शिवसेना का
हमने विरोध किया था। कल विपक्षी दलों द्वारा हुई बैठक में इस बात को साबित किया कि
हम सही थे। बालासाहेब ने कांग्रेस, राजद, पीडीपी, राष्ट्रवादी कांग्रेस, जेडीयू का हमेशा विरोध किया।
उद्धव ठाकरे उन्हीं
के दिल में जाकर शामिल हो गए। यह भूल कर कि इन्हीं लोगों ने हिंदुत्व, राम मंदिर का विरोध किया था। अनुच्छेद 370 को हटाने का भी विरोध किया था।