- Back to Home »
- National News »
- एक्शन मोड में मोदी सरकार दोषीयो को सख्त सजा.. पीएम
Posted by : achhiduniya
03 June 2023
पीएम नरेंद्र मोदी
ने एक्सीडेंट साइट पर अधिकारिओं से बात की
और हादसे की जगह पहुंचकर पड़ताल की। इसके
बाद पीएम मोदी हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए बालासोर अस्पताल पहुंचे। पीएम
ने हादसे में घायलों का हालचाल जाना। पीएम मोदी ने घायलों से मिलने के बाद कहा-
जिन लोगों ने अपना जीवन खोया है, ये बहुत दर्दनाक और
मन को विचलित करने वाला हादसा है। जिन लोगों को इंजरी हुई है, उनके इलाज के लिए सरकार कोई कोर करस नहीं छोड़ेगी। जो परिजन हमने खोए
हैं, उनको तो वापस नहीं ला
सकते, लेकिन सरकार पीड़ित परिजनों के दुख में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों ने घायलों के लिए हर संभव मदद का बेहतर इलाज का
आश्वासन दिया। इस अस्पलात में रेल दुर्घटना के शिकार 530 से ज्यादा लोग भर्ती हैं। सरकार
के लिए ये घटना अत्यंत गंभीर है, हर प्रकार की जांच
के निर्देश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसे सख्त सजा दी जाएगी।
पीएम ने कहा- मैं ओडिशा सरकार और यहां के प्रशासन के सभी अधिकारियों
का, जिन्होंने इस तरह की परिस्थिति में, उनके पास जो भी संसाधन थे.लोगों की मदद करने
का प्रयास किया। मैं यहां के नागिरकों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।