- Back to Home »
- State News »
- लव जिहाद की बताई परिभाषा MH-DCM फडणवीस ने कानून लाने पर विचार…
Posted by : achhiduniya
03 June 2023
महाराष्ट्र के उप
मुख्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र
फडणवीस ने कहा कि कुछ मामलों में हमने पाया कि झूठे वादे किये
गये थे या झूठी पहचान का इस्तेमाल किया गया था। यहां तक ऐसे मामले भी सामने आये
जिनमें विवाहित व्यक्ति भी महिलाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। लव जिहाद
के मामले भी बड़ी संख्या में सामने आए हैं। लव
जिहाद शब्द का इस्तेमाल अक्सर दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं द्वारा मुस्लिम पुरुषों पर
शादी का झांसा देकर हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाने के लिए
किया
जाता है। फडणवीस ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि हम लव जिहाद कानून
लाने पर विचार कर रहे हैं। हम इस संबंध में विभिन्न मौजूदा कानूनों का अध्ययन कर
रहे हैं। देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच के
दौरान बड़ी संख्या में लव जिहाद
के मामले सामने आए हैं। राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार में गृह
विभाग संभालने वाले फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में गुमशुदगी के मामलों
में लापता लोगों का पता लगाने की दर 90
से 95 प्रतिशत
है।
.jpg)
.jpg)