- Back to Home »
- Agriculture / Nature , Entertainment / AjabGajab »
- निर्वस्त्र होकर देती है पौधों को पानी महिला बताई चौंकाने वाली वजह..?
Posted by : achhiduniya
10 June 2023
यूट्यूबर महिला को पौधों का
ख्याल रखना और रोजाना सुबह इन्हें पानी देना बहुत पंसद है। वो अपनी गार्डनिंग से
जुड़ी कई वीडियोज़ भी अपने फॉलोवर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। उनके वीडियो को
देखकर अक्सर लोग यह सवाल पूछ बैठते हैं कि टॉपलेस होकर पौधों में पानी
डालने के पीछे उनका मकसद क्या है? क्या ये उनका पब्लिसिटी स्टंट है? या फिर फॉलोवर्स के
लिए वो ऐसा करती हैं? लोगों के इतने सवालों के जवाब देते हुए एक वीडियो
क्लिप में महिला ने बताया कि टॉपलेस होकर पौधों को पानी देना उनका पब्लिसिटी स्टंट
बिल्कुल नहीं है। ऐसा वो इसलिए करती हैं, ताकि नेचर से एक
जुड़ाव महसूस कर सकें। महिला ने कहा, जब मैं टॉपलेस होती
हूं
तो सूरज की रोशनी मेरी स्किन को गर्माहट देती है। हवा मेरे शरीर के अंदर तक
जाती है। यह सब मुझे प्रकृति के करीब ले जाता है। वह कहती है कि हर किसी को गार्डनिंग
करते हुए ऐसे ही टॉपलेस हो जाना चाहिए, ताकि प्रकृति से
कनेक्शन को महसूस किया जा सके। यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं पिछले 2 सालों से होमस्टेड
और फूड फोरेस्ट पर्माकल्चर गार्डन को तैयार कर रही हूं. मैं इसमें किसी भी केमिकल
का इस्तेमाल नहीं करती हूं। मैं अपने शरीर को धूप की रोशनी को सोखने देती हूं। धरती
को छूने देती हूं और हवा को महसूस करने देती हूं। इससे मुझे अच्छा लगता है। यह महिला यूट्यूब और
सोशल मीडिया पर 'द नेक्ड गार्डनर' के नाम से पॉपुलर है।