- Back to Home »
- Crime / Sex »
- धर्मांतरण व ब्रेनवाश का मास्टर प्लान फेल धोखा करने वाले कॉलेज का पर्दाफ़ाश
Posted by : achhiduniya
18 June 2023
बीते 11 जून 2023 और दिन था रविवार, मालेगांव स्थित महाराज सयाजी गायकवाड़ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेज में करियर काउंसिलिंग के
लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कॉलेज के बाहर के भी NCC कैडेट्स को बुलाया गया था। सैकड़ो की संख्या युवा
इस आयोजन के लिए पहुंचे, इनमें
नाममात्र संख्या मुस्लिम युवकों की भी थी। हिन्दू छात्र-छात्राएं जब यहां पहुंचे तो
उन्होंने देखा कि आयोजन स्थल पर हर जगह इस्लाम से जुड़े तमाम पोस्टर और बैनर लगे थे, जिसमें पैगम्बर मोहम्मद के बारे में लिखा हुआ था।
अंदर कई सारे मौलाना भी मौजूद थे, जो
हिन्दू छात्र-छात्राओं के सामने कुरान की आयतें पढ़े रहे थे। उनके द्वारा इस्लाम और
हिंदू धर्म की
तुलना कर हिंदू धर्म को कमतर दिखाया जा रहा था। कॉलेज में हो रहे इस
तरह की आयोजन की भनक हिंदू संगठनों को हो गई, जिसके बाद ये खबर कॉलेज के बाहर भी आग की तरह फैल गई। इस पर हिंदू
संगठन फौरन एक्शन में आया और बड़ी तादात में हिन्दू लड़के मौके पर जा पहुंचे। इसके
बाद कंप्यूटर ट्रेनिंग और करियर काउंसिलिंग के नाम पर हो रहे हिन्दुओं के ब्रेन
वाश पर दोनों गुटों के बीच विवाद छिड़ गया, धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए गए, जिसके बाद इस खबर की जानकारी पुलिस
को दी गई। पुलिस घनटास्थल पर पहुंची, तो हैरान रह गई। आयोजनस्थल पर हर तरफ इस्लाम से जुड़े तामम
पोस्टर-बैनर चस्पे थे।
सवाल था कि आखिर कंप्यूटर ट्रेनिंग और करियर काउंसिलिंग के
नाम पर ये हो क्या रहा है? पुलिस
फौरन एक्शन में आई और तत्काल प्रभाव से इस कार्यक्रम के 15 आयोजकों को हिरासत में ले लिया, जिनके खिलाफ सेक्शन 295 153
A, 298, 34 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। साथ ही साथ खबर ये भी है कि जब
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.सुभाष निकम से इस मामले से जुड़ी पूछताछ की गई तो