- Back to Home »
- International News »
- कंगाल दिवालिया हो चुके पाकिस्तान में “एक समान के बदले दूसरा समान” की नीति लागू..जाने पूरा मामला..?
Posted by : achhiduniya
04 June 2023
अंतरराष्ट्रीय
मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद करने से इनकार कर दिया है
जिसका साफ मतलब है कि पाकिस्तान अब दिवालिया हो चुका है। यहां खाने पीने की सभी
वस्तुओं पर महंगाई की भीषण मार देखने को मिल रहा है जिस कारण लोगों को यहां ढंग से
तीन वक्त का खाना तक नसीब नहीं मिल रहा है। लोग जैसे तैसे कुछ भी सादा सा भोजन कर
अपना जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तान में राजनीतिक घमासान भी अपने चरम पर
पहुंच चुका है। पाकिस्तान की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि
वह इन
तीनों देशों से दूध, अंडे और मछली के बदले कोयला, धातु, गेंहूं, पेट्रोलियम खरीद रहा
है। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने एक स्टेटुचरी रेगुलेटरी ऑर्डर पारित कर बी2बी बार्टर ट्रेंड को मंजूरी दी है। पाकिस्तान की खस्ता अर्थव्यवस्था
का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 38 फीसदी और महंगाई पर आधारित इंडेक्स में 48 फीसदी तक पहुंच चुका है। इसी कारण पाकिस्तान अब बार्टर व्यापार करने
को मजबूर है और पड़ोसी देशों से मदद ले रहा है। पाकिस्तान
अर्थव्यवस्था ऐसी हो चुकी है। गरीबी का आलम ऐसा है कि लोगों के पास खाने
तक के पैसे नहीं है।
यही नहीं सरकार का
विदेशी मुद्रा भंडार भी गिरता जा रहा है जो रुकने का नाम तक नहीं ले रहा है। अब
पाकिस्तान को आयात के लिए पाकिस्तान को अपने देश में पैदा होने वाली चीजों को
भरोसे बैठने पड़ रहा है। यानी जरूरी चीजों के लिए पाकिस्तान अब वस्तु विनिमय
व्यापार का सहारा ले रहा है जिसका मतलब है एक हाथ से कोई सामान लेकर दूसरे हाथ से
कोई समान देना। पाकिस्तान में एक विशेष ऑर्डर पारित किया गया है जिसके जरिए वो
अफगानिस्तान, इरान और रूस के साथ वस्तु विनिमय व्यापार कर सकता
है।