- Back to Home »
- Religion / Social »
- स्त्रियां भी कर सकती है बजरंगबली की आराधना,बस बरते ये सावधानीयां..?
Posted by : achhiduniya
09 June 2023
भक्ति पूजा अर्चना में केवल पुरुषों
का ही एकाअधिकार नहीं हां स्त्रियों के लिए कुछ विधि विधान व मर्यादाएं शास्त्रोत निर्धारित
की गई है। हनुमान जी की पूजा केवल पुरुष करते
हैं, लेकिन कुछ विशेष बातों को ध्यान
में रखते हुए महिलाएं भी हनुमान जी की पूजा कर सकती हैं। हिंदू धर्मानुसार लोग हनुमान जी की पूजा करते
हैं। ऐसा माना जाता है कि बजरंगबली की पूजा करने से व्यक्ति को सभी कष्टों से
मुक्ति मिल जाती है। अगर आप भी हनुमान जी की पूजा-अराधना करते हैं और उन्हें
प्रसन्न करते हैं, तो इससे आपके जीवन में आ रही
सभी परेशानियां दूर हो जाती है। महिलाओं को हनुमान जी की पूजा करते समय किन बातों
का खास ध्यान रखना चाहिए:- धार्मिक
मान्यताओं के अनुसार
कलयुग के जाग्रत देवता कहे जाने वाले हनुमान जी
के सामने कोई भी महिला सिर नहीं झुकाती ऐसा इसलिए क्योंकि बजरंगबली खुद देवी सीता
को माता मानते हुए उनके सामने सिर झुकाते हैं और वे हर उम्र की महिलाओं को मां
समान ही मानते हैं। वे नहीं चाहते कि कोई भी महिला उनके सामने सिर झुकाए। जब भी
बजरंगबली की पूजा करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि
उनके सामने सिर ना झुकाते हुए दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम करें। बाल ब्रह्मचारी होने की मान्यता अनुसार स्त्रीया हनुमान
जी को ना तो जल चढ़ाएं और ना ही उन्हें वस्त्र चढ़ाएं यानि सिंदूर का चोला
या कपड़े आदि यह कार्य वे अपने पति या मंदिर के पुजारी द्वारा करवा सकती है।
धार्मिक
कथाओं के अनुसार, महिलाओं को कभी भी हनुमान जी की
मूर्ति नहीं छुनी चाहिए। ऐसा वर्णन मिलता है कि हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं।
इसीलिए महिलाएं हनुमान जी की पूजा नहीं कर सकती हैं,लेकिन वह दूर से ही हनुमान जी
की पूजा व प्रणाम कर सकती
हैं।