- Back to Home »
- State News , Technology / Automotive »
- अयोध्या नगरी का दर्शन सोलर पैनल से चलने वाली रिक्शा से करेंगे श्रद्धालु..UP-CM योगी सरकार की महत्वकांशी योजना
अयोध्या नगरी का दर्शन सोलर पैनल से चलने वाली रिक्शा से करेंगे श्रद्धालु..UP-CM योगी सरकार की महत्वकांशी योजना
Posted by : achhiduniya
09 June 2023
श्री
राम जन्मभूमि अयोध्या नगरी को
प्रदूषण मुक्त रखने के लिए अयोध्या में बनाए जाने वाले प्रवेश द्वारों से शहर के
अंदर राम जन्मभूमि के आसपास के क्षेत्र में केवल इलेक्ट्रिक और सोलर से संचालित
वाहनों का ही आवागमन हो सकेगा। उत्तर प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक और सोलर से संचालित
वाहनों पर सब्सिडी भी देगी। भगवान राम की नगरी के वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ बनाए
जाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। प्रथम चरण में राम जन्मभूमि मंदिर के आसपास के
क्षेत्र में 40 सोलर ई रिक्शा संचालित किए जाएंगे। जिससे कि राम
जन्म भूमि के आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण कम हो इसके साथ ही हरियाली को भी संचित
करने के लिए भगवान राम के जन्म भूमि
परिसर के आसपास बाग लगाए जाएंगे और वृक्षारोपण
किए जाएंगे। राम नगरी को प्रदूषण मुक्त रखने और स्वच्छ बनाने के लिए उत्तर प्रदेश
सरकार लगातार कार्य कर रही है। वहीं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को त्रेता युग
की स्वच्छ और साफ राम नगरी का दीदार हो उसके लिए लगातार उत्तर प्रदेश सरकार
प्रयासरत है। अयोध्या सोलर सिटी के रूप में विकसित हो इसके लिए अयोध्या के मठ
मंदिर समेत सरकारी भवन और आवासीय भवनों पर सोलर प्लांट लगाए जाने की योजना अब
धरातल पर दिखाई दे रही है तो वहीं अब अयोध्यावासी समेत अयोध्या पहुंचने वाले
श्रद्धालु सोलर पैनल से चलने वाली रिक्शा से सैर करेंगे।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि अयोध्या इको फ्रेंडली के रूप में भी विकसित हो यही वजह है कि अब अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर के आसपास सोलर पैनल से चलने वाले रिक्शा संचालित किए जाएंगे। सरकार की यह बहुत अच्छी योजना है। यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी संजय वर्मा बताते हैं कि अयोध्या में हम लोग पहले चरण में सोलर पैनल से चलने वाले 40 ई-रिक्शा लोगों को दिया जाएगा जो राम जन्मभूमि क्षेत्र में चलेंगे इससे राम जन्मभूमि परिसर के आसपास के क्षेत्र इको फ्रेंडली होंगे।