- Back to Home »
- State News »
- पेट्रोल-डीजल के दामों में लगाई आग पंजाब सरकार ने दोबारा वैट वृद्धि की घोषणा कर..
Posted by : achhiduniya
11 June 2023
बीते फरवरी में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई
वाली सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे सेस लगाने का फैसला किया था। अब फिर
से सरकार ने पेट्रोल और डीजल
पर वैट बढ़ाने को ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने रविवार को पेट्रोल
की कीमत पर 92
पैसे प्रति लीटर और डीजल की
कीमत पर 88
पैसे प्रति लीटर वैट वृद्धि
की घोषणा की। राज्य के आबकारी एवं कराधान विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर
जानकारी दी। राज्य सरकार ने अतिरिक्त संसाधान जुटाने
के लिए यह वैट लगाने का ऐलान
किया है। इस वृद्धि के बाद राज्य में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 98.65 रुपये और डीजल की कीमत 105.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है। भगवंत
मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने एक साल में दूसरी बार पेट्रोल और डीजल पर कर
बढ़ाने को फैसला किया है। इससे पहले फरवरी महीने में राज्य सरकार ने पेट्रोल और
डीजल पर प्रति लीटर 90 पैसे
सेस लगाने का फैसला किया था।