- Back to Home »
- Crime / Sex , Religion / Social »
- मुस्लिम साधु का भेस बदलकर कर रहे थे हर की पौड़ी क्षेत्र में....
Posted by : achhiduniya
06 June 2023
मई में हर की पौड़ी के पास एक ऐसे व्यक्ति को पकड़ा गया था
जो पहचान छिपाकर वहां एक भोजनालय चला रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शख्स हर की पौड़ी के पास एक
हिंदू नाम रखकर तीर्थयात्रियों के लिए भोजनालय चला रहा था। इस बारे में जानकारी
देते हुए हिंदू धार्मिक स्थलों का प्रबंधन देखने वाले निकाय के अधिकारी ने कहा कि
शख्स का आधार कार्ड देखने के बाद उसकी असली पहचान जाहिर हो गई वहीं
अब उत्तराखंड के हरिद्वार में हर की
पौड़ी से दो मुसलमान युवक साधू और ज्योतिषी की
वेशभूषा में पकड़े गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीर्थ पुरोहित समाज से जुड़े और श्री गंगा
सभा के मंत्री उज्जवल पंडित ने हर की पौड़ी पर इन दोनों युवकों
के पकड़ा है। ये
दोनों ही अपना नाम और भेष बदलकर काम कर रहे थे। इनमें से एक मुसलमान युवक ज्योतिषी
के वेशभूषा में माथे पर चंदन लगाए हर की पैड़ी पर बैठा हुआ लोगों का भविष्य बता
रहा था और दूसरा युवक भगवा कपड़े पहनकर और अपना नाम बदलकर खाने पीने का सामान बेच
रहा था। हर की
पौड़ी क्षेत्र से इन दोनों मुसलमान युवकों के पकड़े जाने से हड़कंप
मच गया। उज्जवल पंडित ने इन दोनों को पकड़कर पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल
कर रख दी है। बता दें कि इस धार्मिक क्षेत्र में किसी भी गैर हिंदू का जाना वर्जित
है, इसके बावजूद मुस्लिम युवक भेष
बदलकर यहां पर विभिन्न काम कर रहे थे।