- Back to Home »
- National News »
- एक देश दो कानून कैसे चलेगा..? यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड पर बोले पीएम मोदी
Posted by : achhiduniya
27 June 2023
मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
भारतीय जनता पार्टी के
कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि कुछ लोग तीन तलाक की बात करते हैं। जो भी तीन
तलाक के पक्ष में बात करते हैं, जो भी
इसकी वकालत करते हैं। वो वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बेटियों के साथ बहुत बड़ा
अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से केवल बेटियों पर अन्याय नहीं होता बल्कि पूरे
परिवार तबाह हो जाते हैं। अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया जैसे देशों में क्यों इसको बंद कर दिया। उन्होंने कहा,भारत के मुसलमान भाई बहनों को ये समझना होगा कि कौन से
राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं। हम देख रहे हैं कि
यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर ऐसे लोगों को भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में
एक सदस्य के लिए एक
कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पायेगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने
बार बार कहा है कि कॉमन सिविल कोड लाओ लेकिन ये वोटबैंक के भूखे लोग, वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमंदों मुसलमानों का शोषण किया
है,लेकिन उनकी कभी चर्चा नहीं हुई।उन्हें आज भी बराबरी का हक़ नहीं मिलता,लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि UCC को लेकर मुसलमानों के बीच काफी गलत बातें फैलाई गई हैं, जिन्हें अब बीजेपी के कार्यकर्ता एक-एक मुस्लिम के पास जाकर दूर करेगा। बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र में यह सबसे बड़े वादों में से एक है। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले इसे संसद के माध्यम से पास कराकर लागू कराने का प्रयास करेगी।