- Back to Home »
- Politics »
- महिला सुरक्षा,बेरोजगारी मुद्दों से ध्यान हटाकर उलजुलूल बातें कर रहें सत्ताधिश..सुप्रिया सुले ने किया केंद्र और राज्य सरकार पर प्रहार
महिला सुरक्षा,बेरोजगारी मुद्दों से ध्यान हटाकर उलजुलूल बातें कर रहें सत्ताधिश..सुप्रिया सुले ने किया केंद्र और राज्य सरकार पर प्रहार
Posted by : achhiduniya
30 June 2023
बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने
कहा कि बीजेपी के पास न तो राज्य और न ही देश के लिए दृष्टिकोण है। पत्रकारों से
बातचीत करते हुए सुले ने कहा कि मैं इस बात से खुश हूं कि केंद्र और राज्य की
राजनीति मेरे पिता और भाई के इर्द-गिर्द घूमती है। सुप्रिया सुले ने कहा कि बीजेपी उनसे
इतनी ग्रसित है कि उनके पास देश और राज्य के विकास की रूपरेखा बनाने का समय नहीं
है। वे कैसे महंगाई कम करेंगे और रोजगार का सृजन करेंगे? वहीं, 2019 नवंबर में बनाई गई सरकार को लेकर डिप्टी
सीएम देवेंद्र
फडणवीस और एनसीपी के बीच छिड़े वाकयुद्ध को लेकर जब सुप्रिया सुले
से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फडणवीस के पास महंगाई कम करने और महिलाओं की
सुरक्षा सुनिश्चित करने का समय नहीं है। डिप्टी सीएम के पास वित्त और गृह मंत्रालय
भी है। वह केवल उस मुद्दे पर बात करना चाहते हैं जो कि मौजूदा परिदृश्य में
प्रासंगिक नहीं हैं। सुप्रिया सुले ने फडणवीस पर आगे हमला बोलते हुए कहा कि चुइंगम
शुरुआत में अच्छा लगता है लेकिन बाद में स्वादहीन हो जाता है। सुले ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में अच्छा शासन देने की जगह बाकी सब कुछ कर
रही है।