- Back to Home »
- Sports »
- बाइजूस की जगह Dream11 होगा टीम इंडिया का लोगो
Posted by : achhiduniya
30 June 2023
बीते साल 2020 में नाइकी के साथ अनुबंध खत्म होने के
बाद बाइजूस और एमपीएल कंपनी टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर बनी थी। दरअसल, बीसीसीआई और एमपीएल का करार
साल 2023 के अंत
तक का था, लेकिन
फिर एमपीएल ने इस कॉन्ट्रैक्ट को बीच में ही खत्म
कर दिया। इसके बाद फिर किलर पाँच महीनों
के लिए टीम इंडिया का किट स्पॉन्सर बना। इसके बाद फिर बीसीसीआई और एडीदास के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ। जिसके बाद एडीदास टीम इंडिया का नया जर्सी किट स्पॉन्सर
बन गया। बीसीसीआई और एडीदास
के बीच यह करार अगले पाँच साल तक के लिए हैं। वहीं अब अगले चार साल तक टीम इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो नजर आएगा। गौरतलब है की बीसीसीआई ने 14 जून को
एक टीम इंडिया के स्पांसर के लिए एक टेंडर जारी किया था। एक मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक अब बैजू को रिप्लेस कर Dream11 टीम इंडिया की स्पांसर बनी है। ड्रीम
इलेवन और बीसीसीआई के बीच यह कॉन्ट्रैक्ट अगले चार सालों
के लिए है यानी अब अगले चार साल टीम
इंडिया की जर्सी पर Dream11 का लोगो रहेगा। इससे
पहले बाइजूस का टीम इंडिया के जर्सी पर लोगो था, लेकिन
अब ड्रीम 11 भारतीय
टीम का स्पॉन्सर बन गया है।